बीन की धुन पर झूमी संगत

Rania-Naamcharcha
मई माह के भंडारे को ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन

मई माह के भंडारे को ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन

रानियां सच कहूं न्यूज
शहर के सतगुरु धाम में ब्लॉक रानियां-चामल साध संगत द्वारा मई माह के महीने की भंडारे की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के सभी गांवों की साध संगत ने शिरकत की। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक जयदयाल इन्सां ने इलाही नारा लगाकर किया। इस मौके पर कविराज भाईयों ने मानवता की सेवा करने व प्रभू का नाम जपने से संबधित शब्द बोल कर सभी साध संगत को जागरूक किया।

नामचर्चा में मशहूर बीन वादक सचखंड वासी काशी नाथ इन्सां के पुत्र महेंदर इन्सां ने बीन की धुन पर शब्द सुनाकर सभी साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसअवसर पर डेरा सच्चा सौदा से सिरसा से एमएसजी आईटी विंग से पहुंची बहनों ने सारी साथ संगत को पूज्य गुरु जी के आॅफिशल चैनल को सब्सक्राइब करने के बारे में बताया। ब्लॉक के जिम्मेदारों द्वारा डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 157 कार्यों के बारे में साध संगत को बताया गया। नामचर्चा की समाप्ति पर बंदे से रब ग्रंथ अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए और साथ संगत में लंगर व प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक व शहर की सभी प्रेमी समिति के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सदस्य व सभी साध संगत उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here