हमसे जुड़े

Follow us

12.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home देश RAS Recruitme...

    RAS Recruitment Exam 2025: आरएएस भर्ती मुख्य परीक्षा शुरू, सुरक्षा कड़ी

    RAS Exam
    RAS Recruitment Exam 2025: आरएएस भर्ती मुख्य परीक्षा शुरू, सुरक्षा कड़ी

    RAS Recruitment Exam 2025: अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का शुभारंभ आज से हो गया है। यह दो दिवसीय परीक्षा 17 और 18 जून को अजमेर एवं जयपुर के कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो रही है। इनमें अजमेर में 29 और जयपुर में 48 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न हो रही है। RAS Exam

    इस परीक्षा में कुल 21,440 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आरंभ में आयोग ने 733 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1,096 पद कर दिया गया। इनमें से 428 पद राज्य सेवा एवं 668 पद अधीनस्थ सेवाओं के अंतर्गत आते हैं। आरपीएससी ने इस परीक्षा की आधिकारिक घोषणा 17 फरवरी को की थी।

    सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध | RAS Exam

    परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश से पूर्व गहन तलाशी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नकल की रोकथाम हेतु आयोग ने विशेष निगरानी दल नियुक्त किए हैं। पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी ने परीक्षा केंद्रों की शांति व पारदर्शिता बनाए रखी।

    व्यापक प्रशासनिक तैयारी | RAS Recruitment Exam

    आरपीएससी एवं राज्य सरकार द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्पष्ट हिदायत दी गई थी। परिणामस्वरूप, प्रातः 7:00 बजे से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी हेतु महीनों तक कठोर अभ्यास किया है और इसे अपने भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं।

    सुविधाओं की समुचित व्यवस्था

    परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छता, और बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त प्रबंध किए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। RAS Exam

    Donald Trumps Warn Iran: ईरान-इजरायल वॉर चरम पर, ट्रंप ने दी तत्काल प्रभाव से तेहरान खाली करने की चे…