राशन डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Sadulshahar News

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। राशन डीलरों ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले विधायक जगदीश जांगिड़ से मुलाकात की और विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राशन डीलरों का मासिक मानदेय तीस हजार रुपये करने या दौ सौ रुपये प्रति किंवटल गेहूं पर कमीशन करने, पास मशीन की कटौती बंद करने, अन्नपूर्णा फूड किट में प्रति किट तीस रुपये कमीशन दिलवाने, चार महीने से बकाया कमीशन दिलवाने और पोस मशीनों की मूल कीमत से अधिक वसूल की गयी राशि वापिस दिलवाने की मांग की गयी है। Sadulshahar News

विधायक ने जल्दी ही इस सम्बन्ध में उचित कारवाही करने का भरोसा दिया। इस मौके पर अध्यक्ष विजय वधवा, उपाध्यक्ष हनुमान नागर, सचिव हनुमान यादव, कोषाध्यक्ष रवि सहगल, योगेश बंसल, राहुल जिंदगर, जयपाल बनवाली, राजेश गोयल, विजय गुम्बर, हरदीप सिंह धर्मसिंहवाला, हनुमान हाकमाबाद, विनय पतली, इंद्र काकड़िया, संजय गोयल और गिरधारी आदि मौजूद थे। Sadulshahar News

यह भी पढ़ें:– मोटरसाईकल चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 7 वाहन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here