अम्बाला में ईंट के भट्ठे पर अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

अम्बाला। (सच कहूँ न्यूज)। शीतलहर का कहर इन दिनों मजदूरों व उनके परिवारों की रोजी रोटी को काफी प्रभावित कर रहा है। ठंड के इस प्रकोप से जूझ रहे अति जरूरतमंद परिवारों की सेवा में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी उत्तर भारत समेत अन्य राज्यों में जरूरतमंदों को लगातार गर्म कपड़े, कम्बल व राशन मुहैया करवा कर इंसानियत का परिचय दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– सेवादारों को मिला प्यारा नाम ‘प्रेमी सेवक’

पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में लगातार समाज उत्थान में चल रहे इस मानवता भलाई के कारवां में परिवार समेत आहुति देते नजर आए हरियाणा के अम्बाला कैंट के रहने वाले जसवंत इन्सां। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं के अनुरूप अपने दिलों में इंसानियत की लौ लिए जसवंत इन्सां व उनके परिवार ने नजदीकी ईंट भट्ठे पर जाकर वहाँ पर काम करने वाले मजदूरों के परिवारों को राशन वितरित कर इन दर्जनों परिवारों जी रोजी रोटी की सम्भाल की। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 28वें मानवता भलाई कार्य ‘फूड बैंक’ के तहत करोड़ों मानवता प्रहरी समाज में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।