बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: बड़ौत निवासी चौधरी जयपाल इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिँह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर फूल चढ़ाते हुए हुए धर्मपत्नी विमला इन्सां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पूज्य गुरूजी के वचनो के अनुसार न्सां को विपरीत परिस्थिति में भी मानवता भलाई कार्य करने चाहिए। Baraut News
उनके कर्मो से ही परिस्थिति सकारात्मकता में बदलती है। सेवा में जरूरतमंदो की सेवा सतगुरु की सेवा के समान होती है।उन्होंने बताया कि पूज्य गुरूजी ने सदैव इंसानियत की राह पर चलने की प्रेरणा दी है जिसके कारण समस्त दुखो का विनाश होकर घर परिवार में समृद्धि और खुशहाली आती है। इस अवसर पर चौधरी जयपाल इन्सां, भावेन्द्र इन्सां, सुषमा इन्सां, भाविका, सावि, नीरज इन्सां, रीतू इन्सां, सजल तोमर, दक्ष तोमर, राजेंद्र इन्सां, सबरचंद इन्सां, सतपाल इन्सां, गुजरी इन्सां आदि का सहयोग रहा। Baraut News