टैलेंट हंट नेशनल बॉक्सिंग में रौनक ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda News
टैलेंट हंट नेशनल बॉक्सिंग में रौनक ने जीता स्वर्ण पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। आर ई सी ओपन नॉर्दर्न (इंडिया) टैलेंट हंट नेशनल लेवल ओपन बॉक्सिंग (Boxing) चैंपियनशिप जो कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया रोहतक में 15 से 24 सितंबर तक आयोजित कि गई। जिसमें बिरला इंटरनेशनल स्कूल खरखौदा के दसवीं कक्षा की छात्रा रौनक ने सब जूनियर गर्ल्स 58 से 61 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय वह अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर फूल मालाए पहनकर स्वागत किया गया। Kharkhoda News

प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उसे 15000 की छात्रवृत्ति दी गई है। निदेशक प्रवीण डागर ने बताया कि यह अकेले रौनक के प्रयास नहीं अपितु उसके कोच और उसके अध्यापकों का भी सराहनीय प्रयास है कि छात्रा इस उपलब्धि को हासिल कर पाई है। उन्होंने विजेता छात्रा को आशीर्वाद व आगे भी कड़ी मेहनत कर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने छात्रा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ऐसी ही योग्यता दर्शाने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया की रौनक न केवल पढ़ाई के मामले में ही तेज है बल्कि वह खेलकूद मे काफी अव्वल दर्जे के खिलाड़ी है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण