नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Ravneet Singh Bittu: उप राष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य नवनिर्वाचितों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी। संसद भवन परिसर में सभापति के कक्ष में बिट्टू ने राज्य सभा की सदस्यता की शपथ ली। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान तथा राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। New Delhi
शपथ ग्रहण समारोह में बिट्टू के परिजन भी उपस्थित थे। बिट्टू को राजस्थान से चुना गया है। इसके साथ ही धनखड़ ने नवनिर्वाचित बिहार से भाजपा के मनन कुमार मिश्रा, भाजपा के नीतिन लक्ष्मणराव जाधव पाटिल, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और ओडिशा से भाजपा की ममता मोहंती को राज्य सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। New Delhi
यह भी पढ़ें:– Jammu & Kashmir Elections: कश्मीर विधानसभा के चुनावी रण में उतरी कश्मीरी राजनेताओं की नई पीढ़ी