ग्वाटेमाला की बच्ची की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग

Refugee child Jacqueline call Mackin

एल पासो (स्पूतनिक)। ग्वाटेमाला की सात साल की शरणार्थी बच्ची जैकलिन काल मैकिन(Refugee child Jacqueline call Mackin) के माता-पिता ने अमेरिकी हिरासत में बच्ची की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। शरणार्थी बच्ची के माता-पिता ने कहा है कि हिरासत में लिए जाने से पहले बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी। अमेरिकी सीमा रक्षक पुलिस ने सात वर्षीय बच्ची को छह दिसंबर को उसके माता-पिता तथा अन्य कई लोगों के साथ गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल होने के कारण न्यू मेक्सिको इलाके में हिरासत में लिया था।

ये लोग मैक्सिको सीमा से अमेरिका में दाखिल हुए थे। परिजनों के वकीलों ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ‘हम जांचकर्ताओं से जैकलिन की मौत की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए जाने के पहले जैकलिन को कुछ नहीं हुआ था ,वह बिल्कुल स्वस्थ थी।

एनरिक मोरेनो और लीन्न विधि कार्यालय के वकीलों ने बच्ची के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा कि परिवार बच्ची की मौत और बच्चों को गिरफ्तार करने और उन्हें हिरासत में लेने के मसले की जांच संबद्ध देश के कानून के तहत किये जाने की जांचकर्ताओं से अपील करता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।