4 जी डाउनलोड स्पीड का मामला

Reliance Jio

रिलायंस जियो अन्य कंपनियों से बहुत आगे | Reliance Jio

नई दिल्ली (एजेंसी)। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 4 जी डाउनलोड स्पीड के मामले में दूरसंचार क्षेत्र की अन्य कंपनियों के मुकाबले अक्टूबर में भी अव्वल बनी रही। कंपनी (Reliance Jio) ने 22.3 एमबीपीएस 4 जी डाउनलोड स्पीड के साथ अन्य कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) के नवीनतम आंकडों के अनुसार अक्टूबर में रिलायंस जियो की 4 जी डाउनलोड स्पीड सितंबर के 20.6 के मुकाबले बढकर 22.3 एमबीपीएस हो गई जबकि भारती एयरटेल की 9.6 से घटकर इसकी 9.5 एमबीपीएस रह गई। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार आइडिया और वोडाफोन इस मामले में रिलायंस की तुलना में बहुत पीछे हैं। वोडाफोन 6.6 एमबीपीएस के साथ तीसरे और आइडिया 6.4 एमबीपीएस के साथ चौथे स्थान पर रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।