मानसून की बरसात से मिली राहत किसानों के चेहरे खिले

Southwest Monsoon sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। 8 दिन की देरी के बाद जुलाई माह की शुरूआती वेला में मानसून के बादल जमकर बरसे। सुबह 4:00 बजे शुरू हुआ बरसात का सिलसिला कभी तेज कभी मध्यम तो कभी रिमझिम बादल बरसते रहे। मानसून की बरसात होने से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। पानी की कमी से वीरान पड़े खेतों में अब सावनी की मौसम आधारित फसलों का बिजान किया जा सकेगा। जिला मुख्यालय पर तो हुई बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया आवागमन के बड़े मार्गों के साथ-साथ छोटे मार्गों पर भी पानी भरने से आवाजाही करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिन गलियों में सीवरेज कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन बिछाई गई है उन गलियों से गुजरने वाले साधनों को तो कई घंटों की परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके वाहन सीवरेज कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कों में फंस गए।

श्रीगंगानगर शहर में 47. 8 एमएम बरसात रिकॉर्ड दर्ज की गई। बरसात से सुहाने मौसम का लोगों ने आनंद लिया तो बच्चे पानी के खेल में खेलते नजर आए। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर आज सुबह सुबह 4 बजे बादलों ने डेरा डालते हुए मानसून की पहली बरसात के रूप में बसना प्रारंभ कर दिया देखते देखते बादल तेजी से बरसने लगे और कई लोग तो दो बरसात का आनंद उठाने से वंचित रह गए। भोर होने पर जैसे ही लोग अपने घरों से बाहर आए तो सड़कें पानी से लबालब थी। जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों के साथ-साथ सभी कॉलोनियों के मार्ग पानी से जलथल थे। सीवरेज कंपनी बिछाने वाली कंपनी के क्षेत्राधिकार वाली सड़कों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कहीं सड़के धस गई तो कहीं सीवरेज कंपनी द्वारा खोदे गए खंडों में वाहन फंस गए।

राजस्थान मानसून अपडेट

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। आगामी 48 घंटों में जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में भी मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों में झुंझुनू, जयपुर, सीकर, अलवर, बांरा, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश खेतड़ी, झुंझुनू में 96 मिमी जबकि पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़, चूरू में 117 मिमी दर्ज की गई है। आज भी राज्य के अधिकतर स्थानों पर मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। 2 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, 3 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में एक बार पुन: बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। आगामी 48 घंटों में जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में भी मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों में झुंझुनू, जयपुर, सीकर, अलवर, बांरा, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश खेतड़ी, झुंझुनू में 96 मिमी जबकि पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़, चूरू में 117 मिमी दर्ज की गई है। आज भी राज्य के अधिकतर स्थानों पर मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। 2 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, 3 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में एक बार पुन: बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।