हरियाणा-पंजाब में बारिश से राहत लेकिन प्रचंड शीतलहर तथा घने कोहरा सतायेगा

Relief from rain in Haryana-Punjab sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा पश्चिमोत्तर क्षेत्र में जोरदार बारिश के कारण समूचा क्षेत्र ठिठुर गया । अब बारिश से तो राहत मिल जायेगी लेकिन प्रचंड शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम खुश्क रहेगा लेकिन शीतलहर और घना कोहरा सतायेगा। पिछले दो दिनों में भारी बारिश से आम जनजीवन पर असर पड़ा और फसलों को काफी नुकसान हुआ। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में ठंड बहुत बढ़ गयी लेकिन आज दोपहर मौसम साफ होने से धूप ने ठंड से कुछ राहत दिलाई। चंडीगढ़ में 23 मिमी बारिश तथा पारा 10 डिग्री रहा ।

बारिश के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा । पंजाब में अनेक स्थानों पर औसत से भारी बारिश होने से जलभराव का समस्या का सामना करना पड़ा । लुधियाना का पारा नौ डिग्री , पटियाला नौ डिग्री ,अमृतसर आठ डिग्री, बठिंडा चार डिग्री, गुरदासपुर ,फरीदकोट का पारा सात डिग्री, मोहाली में 17 मिमह बारिश तथा 12 डिग्री पारा रहा। हरियाणा में पिछले चौबीस घंटों में बारिश कम हुई तथा अंबाला का पारा आठ डिग्री , हिसार सात डिग्री , करनाल 10 डिग्री ,नारनौल पांच डिग्री ,रोहतक सात डिग्री , गुडगांव आठ डिग्री , भिवानी 10 डिग्री और सिरसा का पारा आठ डिग्री रहा । पंचकूला में 29 मिमी तक बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here