हरियाणा में 26 तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Schools and colleges will remain closed sachkahoon

घर से ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे शिक्षक

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी कि इस दौरान ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिसमें स्कूल व कॉलेज आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा 3 से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।

स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। शिक्षक घर पर ही रहकर ही विद्यार्थियों का ऑनलाइन तरीके से कोर्स पूरा कराएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई इसीलिए जारी रखने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। फरवरी-मार्च में विद्यार्थियों के वार्षिक एग्जाम भी होने हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 26 के बाद कोरोना के हालात को देखते हुए अगला फैसला लिया जाएगा। राज्य में कोविड-19 के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, करनाल, अंबाला, रोहतक, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत सहित कई जिले कोरोना के हॉट-स्पॉट बने हुए हैं। सरकार द्वारा 11 से अधिक जिलों को रेड जोन में शामिल किया जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।