राहत : 101 दिन में कोरोना से सबसे कम मौतें

third wave of corona

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 542 लोगों की मौत हुई है, जो इस जानलेवा विषाणु के कारण होने वाली मौतों के हिसाब से 101 दिन में सबसे कम है। इससे पहले देश में छह अप्रैल को इस जानलेवा विषाणु के कारण होने वाली मौतों की संख्या पांच सौ से कम रही थी। इस बीच 38 लाख 78 हजार 078 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 39 करोड़ 53 लाख 43 हजार 767 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार 829

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,949 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार 829 हो गया है। इस दौरान 40 हजार 26 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 83 हजार 876 हो गई है। सक्रिय मामले 1619 घटकर चार लाख 30 हजार 422 हो गए हैं। इसी अवधि में 542 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 12 हजार 531 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.39 फीसदी, रिकवरी दर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर 110505

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 449 बढ़कर 110505 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7391 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5952192 हो गयी है जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126560 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।