सिफारिश से नौकरी पाने का भ्रम जहन से निकाल दें युवा

  • नौकरी के आवेदन पत्र लेकर आए युवाओं को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दो टूक
  • कहा, योग्य युवाओं को बिना किसी भेदभाव के दी जा रही हैं नौकरियां
  • नौकरी दिलवाने के नाम पर घूम रहे ठगों से रहें सावधान

Ambala, SachKahoon News: सिफारिश के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया को अब समाप्त कर दिया गया है, अब मैरिट के आधार पर ही नौकरियां दी जा रही हैं। इसलिए युवा अलर्ट रहें, नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग्गी करने वाले लोग बहुत घूम रहे हैं, इसलिए किसी के झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है। यह नसीहत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को नौकरियों के लिए आवेदन लेकर पहुंचे युवाओं को दी। बुधवार को वे यहां लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अम्बाला छावनी में साप्ताहिक कैंप में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने 176 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सपष्ट कहा कि अब वे सिफाशि के आधार पर नौकरी पाने का भ्रम जहन से निकाल दें, क्योंकि सभी नौकरियां योग्य युवाओं को बिना किसी भेदभाव के दी जा रही हैं। इस अवसर पर एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, डीएसपी सुरेश कौशिक, सिविल सर्जन डा0 विनोद गुप्ता, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बलविन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष जसबीर जस्सी, सुरेन्द्र तिवारी, पार्षद सतपाल ढल, मीडिया प्रभारी डा0 अनिल दत्ता, ललिता चौधरी, राम गोपाल पराशर, मुकेश राणा, नरेन्द्र पाल राणा, फकीर चंद सैनी, आशीष गुलाटी, मनदीप सिंह, विजेन्द्र चौहान, रवि सहगल, गुरपाल माजरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हरियाणा में बीपीएल सर्वे जल्द
पीले व गुलाबी राशन कार्ड की समस्या लेकर कैंप में पहुंचे लोगों को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट किया कि बिना सर्वे के किसी का पीला या गुलाबी कार्ड नहीं बनाया जा सकता। उन्होने बताया कि सरकार इस मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है और शीघ्र ही बीपीएल सर्वे करवाया जायेगा। उन्होंने मोहडा मंडी और बाजीगर कालोनी के लिए धर्मशाला बनवाने के लिए भी 8 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की जबकि साईं का बाग क्षेत्र में धर्मशाला के रूके हुए कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये कि वे सभी लम्बित कार्यों की सूचना तुरंत उपलब्ध करवायें ताकि उनमें आ रही दिक्कतों को शीघ्र पूरा करवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here