बेटियों के स्कूल के आगे से हटवाइये दारू का ठेका

Bhiwani
  • शराबियों के जमावड़े से पढ़ने जाने वाली बेटियों को हो रही परेशानी
  • अभिभावकों में पनप रहा भय और रोष

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)।
नियमानुसार किसी भी विद्यालय के नजदीक शराब का ठेका होना गैर कानूनी है, क्योंकि विद्यालय के नजदीक शराब का ठेका होने से देश के भविष्य बच्चे की मानसिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके बावजूद भी स्थानीय सैक्टर-13 स्थित भगत सिंह चौक पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने शराब का ठेका इन सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इस शराब के ठेके को यहां से हटवाने की मांग को लेकर मंगलवार को दि भिवानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-13 का प्रतिनिधिमंडल प्रधान एवं आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त रामकिशन शर्मा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया से मिला तथा उन्हें मांगपत्र सौंपा।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, उसके बाद उन्हें समस्या से अवगत करवाया। ज्ञापन के माध्यम से रामकिशन शर्मा ने कहा कि कन्या स्कूल के पास ठेका होने से लड़कियों का स्कूल में जाना दूभर हो गया है। यही नहीं, हर दिन स्कूल के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबियों के कारण छात्राओं को स्कूल में पहुंच शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है। शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से स्कूल से दूर शराब की दुकान संचालित करने के निर्देशों की यहां पर सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसके कारण अभिभावक खासे परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके है। यहां तक यह मामला कष्ट निवारण समिति में विचाराधीन है, उसके बावजूद भी इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इस मौके पर एसोसिएशन ने भगत सिंह चौक पर 24 घंटे पुलिस कर्मचारियों को तैनात किए जाने की मांग भी की। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक व सिविल लाईन एसएचओ को शराब का ठेका हटवाए जाने के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here