Rescue Helicopter Crashes: नेपाल में रेस्क्यू हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

Nepal Rescue Helicopter News
Rescue Helicopter Crashes: नेपाल में रेस्क्यू हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

काठमांडू। नेपाल के खुम्बू क्षेत्र में स्थित एवरेस्ट बेस कैंप के निकट लोबुचे इलाके में बुधवार को एक बचाव हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। यह हेलीकॉप्टर निजी विमानन सेवा एल्टीट्यूड एयर द्वारा संचालित था और एक आपातकालीन अभियान पर तैनात था। Nepal Rescue Helicopter News

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, 9एन–एएमएस पंजीकरण संख्या वाला यह हेलीकॉप्टर लुक्ला से उड़ान भरकर लोबुचे में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने की तैयारी में था। अभियान के दौरान अचानक आए प्रतिकूल मौसम ने स्थिति को गंभीर बना दिया और हेलीकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय क्षेत्र में तेज़ बर्फबारी हो रही थी, जिसके कारण लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर फिसलकर क्षतिग्रस्त हो गया। विमान दो हिस्सों में टूट गया, हालांकि सौभाग्य से पायलट कैप्टन विवेक खड़का को गंभीर चोटें नहीं आईं। उन्हें प्राथमिक परीक्षण के लिए तुरंत लुक्ला ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई।

पिछले दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों—विशेषकर मस्तांग, अन्नपूर्णा और एवरेस्ट क्षेत्र—में भारी हिमपात के कारण कई पर्यटक और पर्वतारोही रास्तों में फंसे हुए हैं। नेपाल के जल एवं मौसम विज्ञान विभाग ने पर्वतीय इलाकों के लिए भारी बर्फबारी और वर्षा का चेतावनी संदेश जारी किया है। ट्रेकर्स और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हाल ही में भी इसी क्षेत्र में प्रतिकूल मौसम के चलते कई ट्रेकर्स को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, जिन्हें बड़े पैमाने पर चलाए गए राहत अभियान के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया। नेपाल में पिछले महीनों की भारी वर्षा से उत्पन्न बाढ़ और भूस्खलन ने 50 से अधिक लोगों की जान भी ले ली थी। Nepal Rescue Helicopter News