Uttar Pradesh Boat Accident: बहराइच नाव हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमें

Uttar Pradesh Boat Accident

Bahraich Boat Accident: बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में हुई नाव दुर्घटना के बाद राहत और खोज अभियान लगातार जारी है। प्रशासन के अनुसार, घटना में अभी भी आठ लोगों का पता नहीं चल पाया है। यह हादसा बुधवार की देर शाम सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव के पास नदी में उस समय हुआ, जब ग्रामीण अपनी नाव से गांव लौट रहे थे। Uttar Pradesh Boat Accident

बुधवार रात देर तक चला खोज अभियान बेनतीजा रहा, जिसके बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें तलाश में जुट गईं। तेज बहाव और धुंधलके के कारण बचाव दलों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ काम करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। देर रात देवी पाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल तथा आईजी अमित पाठक ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आईजी अमित पाठक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भरथापुर गांव दो नदियों के संगम क्षेत्र के पास स्थित है। तेज धारा के बीच नाव नदी में बहती एक लकड़ी से टकरा गई, जिससे संतुलन टूट गया और नाव उलट गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आर.एन. सिंह ने बताया कि नाव में कुल 22 ग्रामीण सवार थे। स्थानीय लोगों और बचाव दलों की मदद से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी लापता लोगों की तलाश जोर-शोर से जारी है और प्रशासन ने आसपास के सभी क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। Uttar Pradesh Boat Accident