लुधियाना (सच कहूँ/आरजी रायकोटी)। Lok Nayak Jagga Surma Book: अमेरिका (मैरीलैंड) में रहने वाले शोध विद्वान धर्म सिंह गोराया की शोध पुस्तक ‘लोक नायक जग्गा सूरमा’ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर हॉकी ओलंपियन और पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि अंग्रेज सरकार ने पंजाब के बागी लोक नायकों को डाकू कहकर बदनाम किया, लेकिन इतिहास कभी छिपा नहीं रहता। धर्म सिंह गोराया ने ठोस प्रमाणों के आधार पर सिद्ध किया है कि जग्गा डाकू नहीं, बल्कि बागी सूरमा था।
परगट सिंह ने कहा कि जो लोग पंजाब छोड़कर विदेशों में बस जाते हैं, उनमें विरासत को पहचानने की दृष्टि और गहरी हो जाती है। इसका प्रमाण धर्म सिंह गोराया की यह शोध पुस्तक है।
पंजाबी लोक विरासत अकादमी लुधियाना के चेयरमैन प्रो. गुरभजन सिंह गिल ने कहा कि जग्गा सूरमा पंजाब की मिट्टी का असली बेटा था, जिसने छोटे-छोटे साहूकारों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष किया। अंग्रेज सरकार ने उसे डाकू कहकर बदनाम किया और अपने कारिंदों से खत्म करवा दिया।
इस अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व प्रधान डॉ. लखविंदर जौहल, अमेरिका निवासी लेखक रविंदर, दर्शन बुट्टर (प्रधान, केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा), तिरलोचन लोची, मनजिंदर धनोआ, डॉ. गुरइकबाल सिंह, सुरजीत जज (प्रधान, प्रगतिशील लेखक संघ पंजाब), रमेश यादव, जैनिंदर चौहान, प्रो. के. एस. ढिल्लों, विजय कुमार (अमेरिका) और पंजाबी फिल्मों के हास्य अभिनेता हार्बी संघा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– Abohar Crime News: अबोहर तहसील में पेशी पर आए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या















