Patna Residence Certificate: पटना। बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस दस्तावेज़ में नाम ‘डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’, माता का नाम ‘कुतिया बाबू’, और पता काउलीचक, वार्ड संख्या 15, नगर परिषद मसौढ़ी दर्ज है। यही नहीं, प्रमाण-पत्र में कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई है। Dog Babu Certificate
मामले के उजागर होते ही पटना जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई और संबंधित निवास प्रमाण पत्र को तुरंत रद्द कर दिया गया। साथ ही, आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर, और प्रमाण पत्र जारी करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। प्रशासन ने जानकारी दी कि मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई की बात भी कही गई है।
इस निवास प्रमाण पत्र का क्रमांक BRCCHO/2025/15933581 है और इस पर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल हस्ताक्षर भी मौजूद है। प्रमाण पत्र आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया था।
जैसे ही यह प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने सरकारी व्यवस्था की लापरवाही पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कई लोगों ने इसे मज़ाकिया अंदाज़ में साझा किया, जबकि कई ने इसे सरकारी तंत्र की कमजोरी और जवाबदेही की कमी का उदाहरण बताया। Dog Babu Certificate