गांव अतापुर के लोगों को मिले पाँच-पाँच मरले के प्लॉट

Fatehgarh Sahib News
सांकेतिक फोटो

जो कहा, वह पूरा किया: विधायक लखबीर सिंह राय

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Fatehgarh Sahib News: हल्का फतेहगढ़ साहिब के गांव अतापुर में जरूरतमंद परिवारों को पाँच-पाँच मरले के प्लॉट उपलब्ध करवाए गए, जिससे गांव में खुशी का माहौल है और लोग पंजाब सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं। विधायक लखबीर सिंह राय ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है। इसका ताजा उदाहरण तरनतारन की जीत से मिलता है, जहाँ लोगों ने सरकार के कार्यों पर भरोसा जताते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को 12 हजार वोटों की लीड से विजयी कराया।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वायदा किया था कि जरूरतमंद परिवारों को पाँच-पाँच मरले के प्लॉट दिए जाएंगे और इसकी शुरूआत आज अतापुर से कर दी गई है। गांव के 57 परिवारों को प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं और जल्द ही इनके कागज भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली माफी, बस यात्रा मुफ्त जैसी सभी सुविधाएँ जनता के हित में दी जा रही हैं और प्लॉट वितरण भी सफलतापूर्वक किया जाएगा। इस मौके पर गांववासियों ने भरपूर सिंह के नेतृत्व में विधायक राय को सम्मानित भी किया। इस मौके गुरदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह, मोहन सिंह, जगसीर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जंग सिंह, सरपंच राजदीप राजू, दविंदर जिंदू, सरपंच अर्शदीप शर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों का बढ़ाया ज्ञान, एफ.आर.आई देहरा