बिजली के अघोषित कटों से सोहटी वासी परेशान

Kharkhoda News
अघोषित कटों की बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। भीषण गर्मी में उपमंडल के गांव सोहटी (Sohti) गांव में बिजली के अघोषित कटों से गांववासियों का जीना मुहाल हो गया है। बिजली समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने प्रधान जितेंद्र राणा के नेतृत्व में एसडीओ सैदरपुर को बिजली समस्या के लिए लिखित रूप में शिकायत दी है। प्रधान जितेंद्र राणा ने बताया कि गांव में पिछले 10 दिनों से लगातार पूरी- पूरी रात बिजली नहीं आ रही है। जिससे पूरी रात गांव वासियों का जीना बुरा हाल हो गया है। उन्होंने बताया कि अघोषित कटों की बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। Kharkhoda News

जबकि विभाग द्वारा गांव को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था। यह वादा तब किया था जब उन्होंने गांव की तरफ से बिजली घर बनाने के लिए गांव की तरफ से विभाग को फ्री जमीन दी गई थी। ताकि गांव में बिजली की समस्या ना रहे परंतु विभाग द्वारा अपना वादा पूरा नहीं किया जा रहा है। इतनी भीषण गर्मी में पूरी पूरी रात बिजली ना आने के कारण गांव में बीमारियां फैलने का भी बना हुआ है। इसके बावजूद बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। रात भर बच्चों का न सोना दिन में पढ़ाई में मन भी नहीं लग पा रहा है। ग्राम वासियों ने विभाग से मांग की है कि गांव में पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जाए। विभाग से मांग की है कि गांव में बिजली की लाइन ठीक करवाई जाए रात्रि के समय लाइनमैन की नियुक्ति की जाए बिजली से संबंधित सभी समस्याएं जल्द से जल्द ठीक करवाई जाए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कृषि कार्यों में लाभदायक किसान क्रेडिट कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here