दो महिला अफसरों के हाथों में शुकतीर्थ गंगा मेला की जिम्मेदारी

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: दो महिला अफसरों के हाथों में शुकतीर्थ गंगा मेला की जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: शुकतीर्थ गंगा स्नान मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दो तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव और एसडीएम खतौली निकिता शर्मा को मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों अधिकारी शुकतीर्थ पहुंचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा कर चुकी हैं।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली। प्रशासन का कहना है कि इस बार गंगा मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Modern Library: गांव बधौछी कलां को मिली आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात