‘रिटेक-2022 फेस्टिवल’: प्रतिभावान युवा-युवतियों को मिलेगा हुनर का मंच

मुंबई। अगर आप में प्रतिभा छीपी है लेकिन उसे निखारने के लिए मंच नहीं मिल रहा तो ये खबर उन युवा-युवतियों के लिए काम की साबित होगी। आप ‘एलएस रहेजा कॉलेज’, मुंबई द्वारा आयोजित ‘रिटेक-2022 फेस्टिवल’ (Retake-2022)  में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। आपको बता दें कि रिटेक एक राष्ट्रीय मास मीडिया उत्सव हैं, जो वर्ष 2015 से एलएस रहेजा कॉलेज आॅफ आर्टस एंड कार्मस (L.S. Raheja College) के बीएमएमसी छात्रों द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किया जा रहा है।

इस उत्सव की पहली थीम मुम्बई की जीवन रेखा ‘मुम्बई रेलवे’ पर अधारित थी। वर्ष 2015 से शुरू इस उत्सव के द्वारा छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजकों का कहना है कि इस बार उत्सव की खास विशेषता यह है कि ‘रिटेक फेस्टिवल’ के लिए क्षेत्रीय के साथ राष्ट्रीय मास मीडिया कॉलेजों को भी आमंत्रित किया गया है। उत्सव से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए रीटेक के पेज को इस्टाग्राम पर आप फॉलो करें retake.2022

नृत्य, फैशन, वाद-विवाद रहेंगे आकर्षण का केंद्र

फेस्टिवल की रूपरेखा सांझा करते हुए टीम के सदस्यों ने बताया कि इस बार ‘रिटेक-2022 फेस्टिवल’ में विभिन्न कॉलजों के छात्रों को इस उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। फेस्टिवल में अलग-अलग कार्यक्रम जैसे कि नृत्य, फैशन, वाद-विवाद इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अतिरिक्त आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की संख्या कम या ज्यादा आयोजकों द्वारा समय अनुसार ही निर्धारित की जाएगी। हमें विश्वास है कि हर बार की तरह यह मंच आपके लिए न केवल अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका देगा बल्कि राष्ट्रिय स्तर पर मान व सम्मान हासिल कर अपने कॉलेज का नाम रोशन करने का भी मौका देगा।

किसी भी फेस्टिवल के कामयाबी की नींव होती है ‘थीम’

‘थीम’ किसी भी फेस्टिवल का नींव पत्थर होती है, तथा इसी नींव पर उस फेस्टिवल की इमारत खड़ी होती है। इसी तरह किसी भी इवेंट तथा उसकी डिजाइन व कन्टिन्जेन्ट्स तथा उसकी मूल भावना सब कुछ थीम पर ही निर्भर करता है। बता दें कि पिछले वर्ष ‘रिटेक 2021’ ‘वर्चुअल ग्रेंड स्टैंड’ थीम पर आधारित था। जिसमे यूट्यूब पर हास्यप्रद कान्टेन्ट क्रियेटर्स पर फोकस रखा गया था। हमारा पूरा फेस्टिवल मनोरंजन के इन्ही महारथियों पर आधारित था। यूट्यूबर्स के नाम पर कन्टिजेन्ट्स का नाम रखा गया था। ‘कन्टिजेन्ट्स’ विभिन्न कॉलेजों को दिए गये कोड नाम हैं ताकि फेस्टिवल के दौरान किसी तरह का कोई पक्षपात न हो सके। उत्सव के दौरान कालेजों को उनके वास्तविक नाम के बजाए उसी कोड नेम से पहचाना गया।

ये रहेगी इस बार की थीम

‘रिटेक 2022’ के लिये इस बार की थीम ‘मैस्ट्रो आॅफ नेमेसिस’ अर्थात दास्तां का उस्ताद रखी गई है। यह थीम बॉलीवुड के उन किरदारों पर आधारित है, जिनके किरदार हालात की गर्दिश के कारण सफेद से स्वाह हो गए। बदली हुई परिस्थितियों के बहाव के सामने उनकी सामाजिक अभिव्यक्ति सकारात्मक से नकारात्मक समझी जाने लगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं रिटेक 2022 में मीडिया पार्टनर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here