सेवानिवृत्त उद्यान अधिकारी ने किया मोहर्रम के जुलूस का शुभारंभ

Bulandshahr News
केशोपुर सठला में सेवानिवृत्त देवचन्द आजाद ने मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस का शुभारंभ किया।

बुलन्दशहर/बीबीनगर (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के ग्राम केशोपुर सठला (Kesorpur Sathla) में सेवानिवृत्त देवचन्द आजाद ने मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस का शुभारंभ किया। वहीं जुलूस में प्रतिभाग करने वाले अखाड़ों के संचालकों द्वारा देवचंद आजाद का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शनिवार की शाम ग्राम सठला में मोहर्रम पर जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस का शुभारंभ मुख्यअतिथि सेवानिवृत्त उद्यान अधिकारी देवचंद आजाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद जुलूस के दौरान अखाड़ों में मौजूद युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर मौजूद लोगों को दंग कर दिया। वहीं अखाड़ों के संचालक द्वारा मुख्य अतिथि का पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– आरएलपी एक सितंबर को घोषित करेगी नई कार्यकारिणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here