पूज्य गुरु जी ने तुर्की, सीरिया में आए भूकंप पर जताया शोक, की प्रार्थना…

msg

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने तुर्की और सीरिया में आये भयानक भूकंप पर गहरा दु:ख जताया है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया, ‘ तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आया है और कर्इं हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है और कर्इं लोग घायल है वहां पर। उन सबके लिए परम पिता परमात्मा, ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड से हम सबने मिलके जोर से नारा लगाके अर्ज करनी है, हे मालिक दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे उन आत्माओं उनकी संभाल करें और जो जख्मी है, तड़प रहे है उनको जल्दी ठीक करें। सभी साध-संगत ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर दिवंगत आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की।

वहीं तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार तड़के आये भूकंप के तेज झटकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हजार से अधिक हो गयी है और करीब 20 हजार लोग घायल हुए हैं।

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या चार हजार के पार, करीब 20 हजार घायल

तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार तड़के आये भूकंप के तेज झटकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हजार से अधिक हो गयी है और करीब 20 हजार लोग घायल हुए हैं।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने मंगलवार को आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से बताया कि देश में भूकंप में कम से कम 2,921 लोग मारे गये और 15,834 अन्य घायल हो गये। पड़ोसी देश सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में कम से कम 711 लोग मारे गए और 1,431 घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट में बचावकर्मियों के हवाले से बताया गया है कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में 733 लोग मारे गए और 2,100 से अधिक घायल हुए।

गौरतलब है कि तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कम से कम 78 झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके लेबनान, इजरायल और साइप्रस में भी महसूस किये गये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।