हमलावरों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम घोषित

Chandigarh News
Chandigarh News: हमलावरों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम घोषित

नंगल में विहिप अध्यक्ष की हत्या का मामला: पंजाब पुलिस ने दो मोबाइल नंबर भी किए जारी

  • हत्या में जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा: हरजोत बैंस | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला रुपनगर के नंगल में रेलवे रोड पर शनिवार शाम विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास बग्गा की हमलावरों ने गोली मारी कर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस की तरफ से हत्या में शामिल लोगों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। वहीं, पुलिस की तरफ से एक फोटो भी शेयर की गई है। Chandigarh News

सूचना देने के लिए पुलिस की तरफ से दो नंबर जारी किए गए हैं। इसमें सीआईए इंचार्ज रुपनगर 82880 09996 व 90412 00075 एसपी का नंबर शामिल है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं, आज परिवार के लोगों ने धरना दिया। इसमें पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड़ समेत कई लोग शामिल हुए। परिवार का कहना है कि इस मामले में शामिल लोगों को पहल के आधार पर काबू किया जाए। वहीं, शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग शामिल है, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।

इस हत्याकांड के विरोध में मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों की तरफ से रोपड़ नंगल हाईवे पर जाम लगाया गया। इस वजह से आम लोगों को भी परेशानी भी उठानी पड़ी। वहीं, इस मौके कई पार्टियों के नेता, समाज सेवी संस्थाओं के मेंबर भी पहुंचे। उन्होंने परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। भाजपा के राज्य प्रधान सुनील जाखड़ व आप विधायक व शिक्षामंत्री हरजोत बैंस भी हाजिर रहे। Chandigarh News

पीड़ित परिवार से भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुलाकात की। इस मौके डीआईजी रोपड़ रेंज नीलांबरी विजय जगदले व रोपड़ के एसएसपी गुलनीत खुराना भी मौजूद रहे। जाखड़ ने कहा कि वह इस मामले में राजनीति करने नहीं आए है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है, यह टागरेट किलिंग का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर इस की साजिश अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से रची गई थी या फिर कोई अन्य व्यक्ति था।

मृतक की बुजुर्ग मां, पत्नी और दो छोटी बच्चियां हैं। विकास बग्गा की मौत से परिवार काफी आहत है। मृतक की बुजुर्ग मां का कहना है कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें पहल के आधार पर पकड़ा जाना चाहिए। वहीं, मृतक की पत्नी का कहना था कि पति का किसी कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने पीजीआई में चौदह साल बतौर नर्स कांट्रेक्ट काम किया है। हमेशा उसके पति सहयोग करते थे।

घटना के रोषस्वरुप किया जाएगा प्रदर्शन

बठिंडा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय एक्टिंग प्रधान हरप्रीत सिंह गिल एवं अन्य नेताओं ने इस घटना के रोष जताते हुए कहा कि सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं उन्होंने हत्यारोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य के नौकरी देने तथा एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की है। रविवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय एक्टिंग प्रधान हरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार से बेकाबू हो चुकी है।

विकास की हत्या एक साजिश के तहत की गई है, ताकि हिंदू और सिखों के रिश्तों में तनाव पैदा किया जा सके। लेकिन राज्य के लोग ऐसे शरारती तत्वों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में सोमवार को रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विहिप के बठिंडा जोन के प्रधान शाम लाल ठुकराल, सचिव सतीश बांसल, शहरी प्रधान एडवोकेट गणेश दत्त शर्मा तथा बजरंग दल के रोहित अरोड़ा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– IPL Satta: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते दो बुकी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here