पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, दो फरार

Kairana News
सांकेतिक फोटो

जौनपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई का दौर जारी रखते हुए पुलिस ने बुधवार की रात एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने वीरवार को बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। सिंह ने बताया कि जिले में बक्सा, बदलापुर और खुटहन में बुधवार की रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर लुटेरे वारदात को अंजाम देने के लिए बदलापुर की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुजियामऊ के पास हाईवे पर घेराबंदी की। जौनपुर की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल को रुकने का इशारा किया गया, इस पर बाइक सवार ने मोटर साइकिल की गति और तेज कर दी।

साथ ही बाइक सवार ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई। थानाध्यक्ष बक्सा एवं थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को पुलिस ने जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश बृजेश गौतम पुत्र दूधनाथ गौतम गोंठवा थाना महाराजगंज का रहने वाला है। उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस, चोरी की बाइक और कैश बरामद हुआ है। बदमाशों की ओर से चली गोली स्वाट टीम प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा धंसी। उन्होंने कहा कि लूट के कई मामलों में शामिल बृजेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ खुटहन, बक्शा और बदलापुर थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि फरार बदमाशों में से एक की पहचान हो गई है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here