
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला सरगना और संदीप उर्फ मोनू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लगभग 5 करोड़ रुपए के 10 हजार चावल के कट्टे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करनाल निवासी संदीप उर्फ मोनू शामिल है। पुलिस के अनुसार, संदीप आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से टोहाना, पातड़ा (पंजाब) और असंध (करनाल) थानों में तीन मामले दर्ज हैं।
अंतरराष्ट्रीय निर्यात के नाम पर धोखाधड़ी | Jakhal News
जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से विभिन्न जिलों की राइस मिलों को अंतरराष्ट्रीय निर्यात का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा था। चोरी किए गए चावल को पानीपत के गांव छाजपुर स्थित हैफेड गोदाम में छिपाकर रखा जाता था।
पुलिस जांच में अब तक कई राइस मिलों से हुई ठगी का खुलासा हुआ है। इनमें जेनव राइस मिल (पातड़ा), महादेव, स्वास्तिक व केशव राइस मिल (चीका), गोयल इंटरनेशनल राइस मिल (असंध) से 70 लाख रुपए, लक्ष्मी राइस मिल (जाखल) से 85 लाख रुपए, गोपाल राइस मिल (जाखल) से 35 लाख रुपए और मारुति राइस मिल (टोहाना) से 70 लाख रुपए की ठगी शामिल है। गिरोह में हर सदस्य की अलग भूमिका रही। यह कोई साधारण अपराध नहीं था, बल्कि एक सुव्यवस्थित संगठित गिरोह द्वारा चलाया जा रहा रैकेट था।
फर्जी बिल-कांटा पर्ची से विश्वास जीता
इस मामले की जांच जाखल स्थित लक्ष्मी राइस मिल के प्रोपराइटर अमर जिंदल की शिकायत पर शुरू की गई थी। जिंदल ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने दुबई के मो. शेख अब्दुल खान के नाम पर फर्जी निर्यात का झांसा दिया।
आरोपियों ने फर्जी बिल, बिल्टी और कांटा पर्ची तैयार कर मिल मालिकों का विश्वास जीता। भुगतान मांगने पर वे बहाने बनाने लगे और बाद में धमकियां देने लगे। पुलिस ने जाखल थाने में मामला दर्ज कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया है।
कुल मिलाकर जाखल पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संगठित अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल निर्देशन ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत और जाखल थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने पुलिस लाइन सभागार हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्हें कहा कि इस मामले में कड़ियों और माल की पूरी सप्लाई चेन की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि संगठित अपराध पर सख्त प्रहार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:– भैयापुर व बोहर गांव में अवैध कालोनियों में प्रशासन का चला पीला पंजा
जाखल। ।
जाखल। ।














