Haryana Ring Road: हरियाणा के यमुनानगर समेत इन जिलों में बनेगा रिंग रोड, फोरलेन होगी ये सड़क, भूमि का होगा अधिग्रहण

Haryana Ring Road
Haryana Ring Road: हरियाणा के यमुनानगर समेत इन जिलों में बनेगा रिंग रोड, फोरलेन होगी ये सड़क, भूमि का होगा अधिग्रहण

Haryana Ring Road: प्रतापनगर (राजेन्द्र कुमार)। हरियाणा में सड़क परिवहन और शहरी ट्रैफिक की चुनौतियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। शहरों में जाम, नाली‑नालियों से कटे‑फटे रास्ते, भारी वाहनों का सीधा प्रवेश—ये तमाम बातें नागरिकों की दैनिक जिंदगी को कठिन बना रही हैं। ऐसे में एक समर्पित रिंग रोड और फोरलेन सड़क की योजना को लागू करना विकास की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। समाचारों के अनुसार, कुरुक्षेत्र जिले में शहर को जाम-मुक्त बनाने की दृष्टि से रिंग रोड और बायपास की योजना बनाई गई है। वहीं रिंग रोड बाइपास और यमुनानगर-कुरुक्षेत्र-लाडवा-पिहोवा मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। इसकी जानकारी सरकार ने दी है।

UP Expressway: यहां से शुरू होगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, इन जिलों और गांवों के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले…

भिवानी में 45 किलोमीटर का रिंग रोड और चार बायपास बनाए जाएंगे | Haryana Ring Road

दूसरी दिशा से, दूसरी खबरों में यह भी बताया गया है कि भिवानी जिले में करीब 45 किलोमीटर का रिंग रोड और चार बायपास बनाए जाएंगे, और भिवानी हांसी मार्ग को फोरलेन किया जाना है। इसके अतिरिक्त, यह जानकारी है कि उस रिंग रोड के अधिग्रहण कार्य के लिए 75 करोड़ रुपये की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है।

भू-अधिग्रहण

रिंग रोड के लिए निजी जमीनें अधिग्रहीत होगी। किसानों को मिलेगा मुआवजा।