सड़क दुर्घटना में 8 मरे, 11 घायल

Sadulpur/SardarShahar, OmParkash:  सरदारशहर हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर स्थित सरदारशहर थाने के गाँव हरियासर के पास रविवार शाम एक टवेरा गाड़ी व स्कर्पियों गाड़ी की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकरी अनुसार हनुमानढ़ की ओर से एक टवेरा गाड़ी सरदारशहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान हनुमानगढ़ सरदारशहर मेगा हाइवे पर स्थित गाँव हरियासर के पास जैसे ही टवेरा गाड़ी पहुंची, उसी दौरान टवेरा का टायर फट गया, जिससे यह सामने से आ रही स्कर्पियों में जा घुसी। हादसे में पांच महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई एवं 11 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ व जिला कलेक्टर ललीत गुप्ता मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सरदारशहर में अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में मृतकों की पहचान समीरा (25), आदिल (1.5 वर्ष), अयत पुत्र (1.5 वर्ष) शमसुदीन (56), जुलेखा बानो (50), जुमिया (65), सिमरण (16) निवासी वार्ड 28 सरदाशहर, दोेलतबानो (40) निवासी रतनगढ़ के रूप में हुई हैं। जबकि हादसे में रूकसाना (19), नसरीन, मोहम्मद शाहीदखान (48), नजमानाज (40), बिलाल (4), रूकसाद (18), तैयब (21), आदिल (2), हीना (30), जारा (4), मेहर (3) व रहिसा (22) घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here