झज्जर में सड़क दुर्घटना, तीन मजदूरों की मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

झज्जर (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा में झज्जर जिले के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के एक कोयले से भरे ट्रक ने असोडा के पास सड़क किनारे सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया तथा इस हादसे (Road Accident) में 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा उस समय हुआ जब कल रात भोजन करने के बाद 18 मजदूर सड़क किनारे खुले में सो रहे थे।

ट्रक बैरियर को तोड़ता हुआ सड़क किनारे जा पहुंचा, जहां ये मजदूर सो रहे थे। इनमें से तीन की मौके पर मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये। घायलों को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे (Road Accident) में चार मजदूर बाल-बाल बच गये। घायलों में 10 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया। मृतकों की अभी शिनाख्त की जा रही है।

जानकारों के अनुसार ये मजदूर प्राइवेट ठेकेदार के पास काम करते थे और सड़क की मरम्मत के काम में लगे थे। पुलिस गश्ती दल ने उनसे आग्रह किया था कि सड़क किनारे मत सोना लेकिन तड़के यह हादसा (Road Accident) हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।