कैथल में सड़क हादसा: दो कारों में भीषण टक्कर में पति-पत्नी समेत 6 की मौत, 4 गंभीर

Road accident in Kaithal sachkahoon

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कैथल में आज दो कारों की आमने-सामने टक्कर में एक दंपत्ति समेत छह लोगों की मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि राजौंद-पूंडरी मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर मिल गई। एक कार में छह बाराती थे जो जींद से पूंडरी लौट रहे थे जबकि दूसरी कार में चार लोग गांव दबखेड़ी (कुरुक्षेत्र) से सफीदों के गांव मलहार जा रहे थे। मृतकों की पहचान एक कार के दो यात्रियों गांव दबखेड़ी निवासी विनोद (45) और उनकी पत्नी बाला देवी (35), और दूसरी कार के चालक सत्यम व यात्रियों रमेश, अनिल और शिवम के रूप में की गई है। दंपत्ति का सात वर्षीय बेटा विराज और उनकी सहयात्री सोनिया व दूसरी गाड़ी में सवार सतीश व बलराज घायलों में शामिल हैं। हादसे की वजह से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल से तीन एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here