कैलादेवी के दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक हो गया हादसा मां बेटे सहित 4 की मौत

Road-Accident

मृतकों में एक बच्चा भी शामिल, 4 लोग घायल

धौलपुर। रविवार रात कार से कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे 4 (Road-Accident) लोगों की धौलपुर-करौली हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मॉच्युर्री में रखवाया है। सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला अस्पताल पहुंचे। कार में ड्राइवर के अलावा अलग-अलग परिवारों के महिलाएं और बच्चों सहित 8 लोग सवार थे। सीओ सिटी ने बताया कि मधुनगर कॉलोनी, आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले 8 लोग रविवार रात कार से कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-11बी पर सामने से आए ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने (Road-Accident) मदद की और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इसी बीच 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस ने देर रात को ही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटाया। पुलिस मौके से फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

मृतकों की पहचान कार ड्राइवर गुड्डू चौहान (40), विमला शर्मा (70) पत्नी संतराम, सुमन (38) पत्नी रंजीत खटीक और सुमन के बेटे अंशु (8) के रूप में हुई है। नंदिनी शर्मा (38) पत्नी यशपाल शर्मा, आरिया (11) पुत्री यशपाल, कनिका (14) पुत्री यशपाल और यशपाल के छोटे भाई विक्रम का बेटा आयुष (9) हादसे में घायल हो गए हैं। घायल नंदिनी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह आगरा में कपड़ों की दुकान करती हैं। रविवार को दुकान बंद कर अपनी सास विमला और दुकान पर काम करने वाली सुमन के साथ कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे। पर इसी दौरान यह हादसा हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here