समय पर सीपीआर देकर पुलिसकर्मी ने निभाया मानवता का फर्ज
हनुमानगढ़। जंक्शन के टाउन रोड स्थित घग्घर पुल पर बुधवार रात्रि एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे पुलिस कर्मियों में शामिल एक कांस्टेबल ने बिना देर किए घायल को सीपीआर देकर प्राथमिक उपचार दिया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। जानकारी के अनुसार जंक्शन थाना के एएसआई कालूराम बुधवार रात्रि को कांस्टेबल सुभाष चंद्र व जसवीर के साथ सरकारी बोलेरो वाहन से रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नाली पुल (घग्घर पुल) पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। Hanumangarh News
कांस्टेबल ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मौके पर ही सीपीआर दिया
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बीकानेर ड्यूटी से लौट रहे जाप्ते में शामिल तथा सीओ सिटी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अशोक कुमार ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मौके पर ही सीपीआर देकर होश में लाने का प्रयास किया। घायल की पहचान प्रेम सिंह पुत्र डीगर सिंह राजपूत, निवासी वार्ड 41, बिजली कॉलोनी, सुरेशिया, जंक्शन के रूप में हुई। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मियों ने घायल को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। जिला अस्पताल में पूछताछ के दौरान घायल प्रेम सिंह ने बताया कि वह ग्रीन वर्ल्ड होटल में कार्यरत है और बुधवार रात्रि को ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहा था।
नाली पुल पर पहुंचने पर सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट आंखों में पड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। चिकित्सकों के अनुसार समय पर सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार मिलने से घायल की हालत में सुधार हुआ है और फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल अशोक कुमार की प्रशंसा की है। यह घटना दर्शाती है कि आपात स्थिति में त्वरित निर्णय और प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है। Hanumangarh News















