शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Road Safety Information: एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जा रही है। उन्हें पम्फलेट वितरित किए जा रहे हैं। चौक-चौराहों पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य किया जा रहा है। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर कोहरे में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। उन्हें आगे चल रहे वाहन से निश्चित दूरी बनाकर रखने, कम गति में वाहन चलाने, ओवरटेक न करने आदि जानकारी दी जा रही है। Hanumangarh
इसी क्रम में परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल स्कूल, चौधरी मनीराम महाविद्यालय व एसआरएम स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक रतनलाल मीना, भटनेर सड़क सुरक्षा समिति प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा की ओर से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्हें वाहन चलाते समय ध्यान रखे जाने वाली बातों की जानकारी दी। दुपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने व चौपहिया चलाते समय सीट बैल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने तथा नशा कर वाहन न चलाने के लिए समझाइश की। Hanumangarh
साथ ही उनसे अपने अभिभावकों से यातायात नियमों की पालना करने के संबंध में बात करने को कहा गया। परिवहन निरीक्षक रतनलाल मीना ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से समझाइश के लिए यातायात पुलिस के सहयोग से जांच अभियान चलाया जा रहा है। लगातार नियमों की अवहेलना पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। वे इसे अपनी जिम्मेदारी समझें।
यह भी पढ़ें:– Library : युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क लाइब्रेरी का तोहफा, कल आधारशिला रखेंगे विधायक















