हिसार जिले के राजली गांव के पास रोडवेज बस पलटी
हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Haryana Roadways Bus Accident: हिसार जिले के गांव राजली से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस अज्ञात परिस्थितियों में पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र घायल हो गए। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक हिसार से सवा 8 बजे हरियाणा रोड़वेज की बस गांव राजली आती है। इस बस में स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ साथ राजली गांव सहित अन्य गांव के ग्रामीण भी अपने कार्यो से हिसार जाते हैं। Hisar News
हर रोज की तरह ये बस सोमवार को राजली गांव से हिसार के लिए रवाना हुई थी कि कुछ ही दूरी पर चलने के बाद बस कीकर के पेड़ के टूटी टहनियों से बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में राजली गांव निवासी छात्र खुशी मोहम्मद (20) की मौत हो गई। वह कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था। उसके पिता फूलदीन सीआरपीएफ में है। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं। वह सोमवार सुबह ही ड्यूटी पर गए थे। उसकी मां रेनू आंगनबाड़ी वर्कर है। एक बहन है। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद पिता वापस लौट आए हैं। Hisar News
बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस छात्रों और यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। बस के पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और बस में फंसे छात्रों व यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो मौके पर जेसीबी की सहायता से बस के नीचे फंसे यात्रियों और छात्रों को बाहर निकाला। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हिसार लेकर जाया गया Hisar News
यह भी पढ़ें:– निजी कंपनी करोड़ों लेकर फरार, मजदूरों ने किया प्रदर्शन