जरा संभल कर! शहर में लुटेरा गिरोह सक्रिय

सब्जी मंडी दुकानदारों ने धरना लगाकर जताया रोष

  • मौके पर पहुंचे डीएसपी और थाना प्रभारी, आरोपियों को जल्द पकड़ने का दिया आश्वासन

अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली के चलते असामाजिक तत्वों के हौसलें लगातर बुलंद हो रहे हैं जिसके चलते वे बेखौफ होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वीरवार अल सुबह भी लुटेरों ने करीब आधा दर्जन सब्जी विक्रेताआें से लूट की वारदात को अंजाम दिया। सुबह सुबह होने वाली इन घटनाआें से लोगों में भय पाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे पुरानी फाजिल्का रोड पर आधा दर्जन सब्जी विक्रेताओ से लुटेरों ने रोककर उनसे करीब 18600 रुपए लूट लिए। वहीं अज्ञात लुटेरों द्वारा सब्जी विक्रेता को लूटने के रोष स्वरुप सब्जी मंडी दुकानदारों ने नई अनाज मंडी के गेट नंबर 3 के बाहर मुख्य सड़क पर लगाया धरना कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। वहीं घटना का पता चलने पर डीएसपी, थाना प्रभारी ने सब्जी मंडी पहुंच कर पीड़ितों के बयान दर्ज करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही आरोपियों को काबू कर सलाखों में डाला जाएगा।

नशे की पूर्ति के लिए हो रही वारदातें : बुट्टर

वहीं शहर में हर रोज हो रही लूट की वारदातों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन खोसा जिला उपाध्यक्ष बब्बल बुट्टर अपने सहयोगियों के साथ डीएसपी अबोहर सुखविंदर सिंह बराड़ से मिले और उन्हें बताया कि शहर में नशा तस्करी बहुत बढ रही है खासकर शहर में चिट्टे की हो रही बिक्री जोरों पर है जिस पर लगाम लगाने की जरुरत है क्योंकि यह नशेडी किस्म के युवक ही अपनी नशे की पूर्ति के लिए इस प्रकार की लूट की वारदातें को अंजाम दे रहे हैं।

फर्म के ताले तोड़कर मोटर चोरी

बीती रात चोरों ने नई सड़क पर एक फर्म के ताले तोड़कर वहां से पानी की मोटर चोरी कर ली। सुबह घटना का पता चलने पर संचालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार नई सड़क पर विजय बैंक की बैक साईड स्थित विनेश वर्मा जो कि अब चंडीगढ़ में रहते हैं उनकी फर्म मै. गणपति मोटर्स का कर्मचारी फूलचंद रोज की भांति गत सांय भी साढेÞ 5 बजे दुकान तो ताला लगाकर गया था, आज सुबह जब वे दुकान पर पहुंचें तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और भीतर से पानी की मोटर गायब थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी।

चोरी करते युवक गिरफ्तार

इधर आज सरकारी अस्पताल में दवा लेने आई एक महिला का एक युवक ने पर्स चुराने का प्रयास किया, जिसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दिवानखेड़ा निवासी एक महिला आज सरकारी अस्पताल में दवा लेने के लिए आई जब वह डाक्टर के कमरे के बाहर खड़ी थी तो इसी दौरान एक नशेड़ी किस्म के युवक ने उसके पर्स से रुपए निकालने का प्रयास किया जिसे महिला ने काबू कर शोर मचाया तो आसपास के लोगोंं ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सिरंज भी बरामद हुई वहीं महिला के चुराए गए पैसे उसे वापिस कर दिए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।