व्यापारी को लूटने की कोशिश, चलाई गोली, फरार

Mansa News
Mansa News: मानसा शहर में फायरिंग से लोगों में दहशत

रास्ते में जा रहे व्यक्ति को लगी गोली

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय नमक मंडी क्षेत्र में सोमवार को देर रात लुटेरों ने एक किराना व्यापारी को लूटने की कोशिश करने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के दौरान लुटेरों और व्यापारी आपस में हाथोपाई भी होती रही। इसी दौरान लुटेरों ने अपने पकड़े जाने से बचाव करते हुए गोली चला दी। लुटेरों की गोली एक रास्ते में चले व्यक्ति को लगी। जो मौके पर घायल हो गया। घायल की पहचान इलाके की ही गली मस्तगढ़ निवासी गोपाल उर्फ बॉबी के रुप में हुई है। गोली उसके पेट में लगी बताई जा रही है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:– कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों की खैर नहीं

जानकारी के अनुसार नमक मंडी के सत्तोवाला बाजार में स्थित विक्की करियाना स्टोर को अज्ञात लुटेरों ने लूटने की कोशिश की। दुकानदार विक्की ने कहा कि देर रात्रि जब व दुकान बंद कर जाने की तैयारी कर रहे थे तो युवक उनकी दुकान पर आए और पैसे देने की मांग करने लगे। उनके हाथों में रिवाल्वर थे। जब उसने पैसे मांगने का कारण पूछा तो लुटेरों ने हाथापाई शुरु कर दी। इस दौरान अपने पकड़े जाने के बचाव को लेकर गोली चला दी।

गोली रास्ते में जा रहे गोपाल नाम के व्यक्ति को लगी है। इसी के चलते लुटेरे भागने में सफल हो गए। आरोपियों का एक साथ थोड़ी दूर एक्टिवा लेकर खड़ा था। जो बाद में अपने दोनों साथियों को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गेट हकीमा थाना के सब इंस्पेक्टर तिरलोक सिंह पहुंच गए। पुलिस ने करियाना व्यापारी के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here