राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे रोहित

Rohit Sharma

बेंगलुरु (एजेंसी)। यूएई में आईपीएल खिताब जीतकर घर लौटने के एक सप्ताह बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरूवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंच गए। रोहित यूएई में आईपीएल के अंतिम दौर में पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था। उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बाद में कहा था कि रोहित 70 फीसदी फिट थे। रोहित आॅस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम के साथ नहीं गए हैं। रोहित को आॅस्ट्रेलिया दौरे में वनडे और टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है जबकि उन्हें 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली चार टेस्टों की सीरीज में शामिल किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित एनसीए अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने आये हैं या फिर फिटनेस टेस्ट देने आये हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।