ICC Odi Batsman Ranking: रोहित शर्मा ने 38 की उम्र में रचा इतिहास, बने वनडे के सरताज़

ICC Odi Batsman Ranking

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हाल में सम्पन्न एकदिवसीय श्रृंखला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान अर्जित कर लिया है। 38 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि प्राप्त कर वे विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में नंबर–1 बनने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एडिलेड में 73 रन और सिडनी में नाबाद 121 रन की शानदार पारियों ने उन्हें रैंकिंग में दो स्थान ऊपर पहुँचाते हुए सर्वोच्च पायदान पर स्थापित कर दिया है। ICC Odi Batsman Ranking

वनडे प्रारूप में 33 अंतरराष्ट्रीय शतकों के मालिक रोहित शर्मा ने तीसरे मुकाबले में विराट कोहली के साथ दृष्टांत साझेदारी करते हुए भारत को 9 विकेट से प्रभावशाली जीत दिलाई थी, यद्यपि श्रृंखला भारत के पक्ष में नहीं जा सकी। नवीनतम क्रमांकन में रोहित ने अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान तथा भारत के ही शुभमन गिल को पछाड़ते हुए पहली बार वनडे के नंबर–1 बल्लेबाज़ का दर्जा हासिल किया है। पिछले दस वर्षों से वे लगातार शीर्ष समूह में बने रहे हैं।

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सुधार

इसी श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वे वनडे गेंदबाज़ी सूची में 6 स्थान ऊपर उठकर 31वें पायदान पर पहुँचे हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की तालिका में भी वे 4 स्थान की बढ़त लेकर आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाज़ों की सूची में न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर तीन स्थान उन्नत होकर चौथे स्थान पर, और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड दो स्थान ऊपर उठकर आठवें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने भी 23 स्थान की छलांग लगाते हुए वनडे बल्लेबाज़ी में 25वाँ स्थान प्राप्त किया है।

उधर, रावलपिंडी में पाकिस्तान के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका की 8 विकेट की जीत के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। अनुभवी स्पिनर केशव महाराज 9 विकेट की शानदार गेंदबाज़ी के बल पर 9 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 13वें स्थान पर पहुँच गए। इसी मुकाबले में दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाने वाले साइमन हार्मर को 26 स्थान की उछाल मिली है और अब वे 45वें स्थान पर काबिज़ हैं। ICC Odi Batsman Ranking