रोहित शर्मा को बीच मैच में ले जाना पड़ा अस्पताल | India vs Bangladesh

Rohit Sharma

ढाका (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोट लगने के बाद बुधवार को अपने अंगूठे के उपचार के लिए स्कैन करवाया हालांकि उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। रोहित को यह चोट मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गये दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगी, जब वह स्लिप में कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। रोहित इसके बाद मैदान से बाहर चले गये और रजत पाटीदार ने फील्ड पर उनकी जगह ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि रोहित स्कैन के लिये गये हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उनके अंगूठे की जांच की। वह स्कैन के लिये गये हैं। रोहित की अनुपस्थिति में उप-कप्तान लोकेश राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि बंगलादेश ने मीरपुर वनडे जीतकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 44.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। महमुदल्लाह और मेहदी हसन मिराज अर्धशतकीय साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद हैं।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
बंगलादेश के कप्तान लिटन दास ने बुधवार को भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लिटन ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, पिछले मैच में हमने देखा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमने टीम में एक बदलाव किया है। नासुम (अहमद) खेल रहा है और हसन महमूद को बाहर किया गया है। लड़के इस मुकाबले के लिये उत्साहित हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अक्षर पटेल और उमरान मलिक टीम में वापस आये हैं, जबकि शाहबाज़ अहमद और कुलदीप यादव को इस मैच के लिये बाहर बैठाया गया है। हित ने कहा, “हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। मुझे उम्मीद है कि अब पहले गेंदबाजी करके हम उन्हें एक अच्छे स्कोर तक सीमित कर सकते हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमने दो बदलाव किये हैं। अक्षर पटेल वापस आ गया है और उन्होंने शाहबाज़ अहमद की जगह ली है। कुलदीप सेन चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हमने उनकी जगह उमरान मलिक को लिया है। कल अच्छा प्रशिक्षण सत्र था, और उम्मीद है कि हम बाहर आ सकते हैं और उन सीखों को दोहरा सकते हैं।”

भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बंगलादेश एकादश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।