रोहित का नेशनल अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Sirsa: सेंट एमएसजी ग्लोरियस इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की अन्डर-14 टीम में अपना स्थान पक्का किया है। यह खिलाड़ी अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। चयनित टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैम्प लाहली के बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम अकेडमी के अध्यक्ष माननीय जसमीत इन्सां ने रोहित की इस उपलब्धि पर बधार्ई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वेद बेनिवाल ने भी खिलाड़ी रोेहित को शुभ कामनाएं दी। स्कूल प्रशासक डॉ. दिलावर इन्सां व रोहित ने इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। इस मौक पर स्कूल प्रशासक डॉ. दिलावर इन्सां, स्पोर्ट्स इन्चार्ज चरणजीत इन्सां, प्रेम इन्सां, टग आॅफ वार के सचिव दान सिंह इन्सां ने खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here