रोहतक आॅनर किलिंग: महिला आयोग करेगा युवती का अंतिम संस्कार

Rohtak Honor Killing, Funeral

लघु सचिवालय के बाहर गोली मारकर कर की गई थी हत्या

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। रोहतक में गत बुधवार को दिन दहाड़े हुई आॅनर किलिंग के मामले में मृतक लड़की का अंतिम संस्कार राज्य महिला आयोग द्वारा करवाया जाएगा। इसका फैसला शनिवार को जिला उपायुक्त यश गर्ग और राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा प्रतिभा सुमन के साथ हुई बैठक में लिया गया। इसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग होगा।

गौरतलब है कि युवती के शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो दिन से पेच फंसा हुआ था। एक दिन पहले तक शव पर दावा जताने वाली युवती को जन्म देने वाली मां और उसके ससुरालजनों ने पुलिस को लिखित में दिया कि वो युवती के शव को लेना नहीं चाहते। पुलिस ने यह पूरी रिपोर्ट तैयार कर अदालत में पेश कर दी थी। इस पर अदालत ने मामले के बारे में पुलिस और प्रशासन को निर्णय लेने की बात कही थी। शनिवार को पुलिस, प्रशासन व राज्य महिला आयोग टीम की बैठक हुई, इसमें संस्कार का निर्णय लिया गया।

मां-बाप और बुआ व फूफा पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने युवती के मां-बाप और बुआ व फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूरा परिवार वारदात को अंजाम देने की साजिश में शामिल था। हत्या में प्रयुक्त हथियार यूपी से लाए गए थे। युवती के ताऊ के लड़के मोहित उर्फ मंगल ने अपने दोस्तों के जरिये शूटरों से संपर्क साधकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

शूटरों की तलाश में उत्तरप्रदेश में छापेमारी

आॅनर किलिंग के मामले को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में पुलिस टीम उत्तरप्रदेश में डेरा डाले हुए है। पुलिस की तीन टीमें उत्तरप्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर में छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तरप्रदेश में पनाह लिए हुए हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।