रोहतक: दिनदहाड़े कैश वैन के सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर लूटे 2.62 करोड़ रुपये

Crore Looted sachkahoon

बाईक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

  • पुलिस महानिरीक्षक व एसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

  • पुलिस ने जिले में की नाकाबंदी, नहीं मिला बदमाशों का कोई सुराग

सच कहूँ/नवीन मलिक, रोहतक। शहर के सेक्टर एक स्थित एटीएम मशीन में रुपए डालने आई कैश वैन से दिनदिहाड़े बाइक सवार बदमाश दो करोड़ 62 लाख रुपए लूटकर (Crore Looted) फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने कैश वैन के सुरक्षा कर्मी को भी गोली मार दी और उसका हथियार भी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

Crore Looted sachkahoonपुलिस के अनुसार दो बजे सीएमएस कंपनी की एटीएम कैश वैन सेक्टर एक स्थित एटीएम में रुपये डालने के लिए मार्किट में पहुंची और जब कर्मचारी कैश वैन का दरवाजा खोलकर एटीएम की तरफ जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान वहां पहले से खड़े मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और बदमाशों ने वैन सुरक्षाकर्मी रमेश को गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने कैश वैन में रखे बॉक्सों से रुपये निकाल कर बोरी में डालकर फरार हो गए।

सुरक्षाकर्मी रमेश को दो गोलियां लगी और उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बाद में सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में पुलिस अधिकारियों से पता किया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पूरे जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की गई। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने बताया कि सीएमएस कंपनी की वैन शहर में तीन बैंकों के एटीएम में रुपये डालती है और घटना के वक्त वैन में दो करोड़ 92 लाख रुपये थे, तीस लाख रुपये गाड़ी में बच गए। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दोनों युवक पहले से ही मौके पर थे और पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को मौके की सीसीटीवी फुटेज मिली है, मोटरसाइकिल का नंबर भी पता चल गया है। अपराध जांच शाखा की अलग-अलग टीमें बदमाशों (Crore Looted) का पता लगाने में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।