Roorkee Jhabbreda Case: मानवाधिकार आयोग ने झबरेड़ा प्रकरण पर लिया संज्ञान, जिलाधिकारी और एसपी को भेजा नोटिस

Kairana News
Kairana News: दुराचार के बाद जहरीला पदार्थ पिलाकर किशोरी की हत्या के आरोपी को 20 वर्ष की कैद

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की जनपद के झबरेड़ा क्षेत्र में 7 वर्षीय बालक के साथ हुए यौन शोषण के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस घटना को गंभीर मानते हुए रुड़की के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। Roorkee Jhabreda News

मीडिया में प्रकाशित समाचारों के अनुसार, 20 अगस्त को एक मस्जिद में धार्मिक शिक्षा लेने गए बालक को इमाम ने अपने कमरे में ले जाकर अमानवीय कृत्य किया और घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। भयभीत बालक ने घर लौटकर परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया।

आयोग ने कहा कि यदि यह घटना सत्य पाई जाती है, तो यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है और अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में आरोपी हिरासत में है और जांच जारी है। Roorkee Jhabreda News