
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोटरी क्लब पिहोवा द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए आनंदपुर कुटिया, गुरुनानक कॉलोनी में एक ठंडा पानी का वाटर कूलर स्थापित किया गया। यह सेवा स्वर्गीय सरदार अवतार सिंह वालिया की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सरदारनी हरजीत कौर एवं पुत्र सरदार तजिंदर सिंह वालिया, सदस्य रोटरी क्लब पिहोवा द्वारा कराई गई।इस अवसर पर आयोजित समारोह में रोटरी क्लब पिहोवा के नवनियुक्त प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने कहा रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य सेवा है, और जब सेवा भाव किसी श्रद्धांजलि के रूप में किया जाए तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। वालिया परिवार का यह योगदान समाज को प्रेरित करने वाला है।”
वहीं सरदार तजिंदर सिंह वालिया ने इस पुण्य कार्य के पीछे की भावना को साझा करते हुए कहा हमारे पूज्य पिताजी सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रहते थे। यह वाटर कूलर उनकी स्मृति को जीवित रखने का एक विनम्र प्रयास है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिले और उनकी आत्मा को शांति। Pehowa News
कुटिया की प्रमुख पूज्य सदगुरु माताजी ने कहा की सेवा ही सच्ची भक्ति है। इस भीषण गर्मी में जल सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। वालिया परिवार और रोटरी क्लब का यह प्रयास ईश्वर के कार्य के समान है। उनकी यह भेंट सत्कर्म की मिसाल बनेगी।”कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य, गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस सेवा प्रकल्प से न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को सेवा, भक्ति और संस्कारों की प्रेरणा भी देगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दीपक बवेजा, सचिव गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष मोहित चावला,राजीव थरेजा, डॉ. अवनीत वड़ैच, डॉ. जसबीर सिंह, नरोत्तम वासन, राजवंत सचदेवा, परवीन पुरी, अमित मुखीजा, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहें l
यह भी पढ़ें:– एक साथ दुनिया से अलविदा हुए आधी सदी तक साथ निभाने वाले दंपति