West Bengal RPF: जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी है। रविवार को आरपीएफ ने विशेष सुरक्षा अभियान चलाकर ट्रेनों और स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। West Bengal News
जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में पेट्रोलिंग की। ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों से यह आग्रह किया गया कि वे अपने सामान का विशेष ध्यान रखें और कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत आरपीएफ को सूचित करें। यात्रियों को “सुरक्षित रहें, सतर्क रहें” का संदेश दिया गया। आरपीएफ निरीक्षक बिप्लब दत्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बांग्लादेश सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। रेलवे पुलों, स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
हमारा उद्देश्य संभावित खतरे से पहले ही निपटा जाए | West Bengal News
उन्होंने कहा,”हमारा उद्देश्य है कि किसी भी संभावित खतरे से पहले ही निपटा जाए। हम नियमित पेट्रोलिंग कर रहे हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।” आरपीएफ की टीमों ने खोजी कुत्तों की सहायता से ट्रेनों और स्टेशनों पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर भी समय-समय पर स्टेशन परिसरों में जांच अभियान चलते रहते हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद सतर्कता के स्तर को और ऊंचा किया गया है।
इस आतंकी हमले के बाद भारत ने सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है। भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना पूरी तरह अलर्ट पर हैं, वहीं देश के अंदर आरपीएफ, सीआरपीएफ, और स्थानीय पुलिस जैसे सुरक्षाबल भी मुस्तैदी से निगरानी में लगे हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से भी सहयोग की अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें और कोई भी सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। West Bengal News