हरियाणा में खराब फसलों के लिये 561.11 करोड़ रुपए मुआवजा जारी

crops in Haryana sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने खरीफ-2021 के दौरान राज्य में भारी वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों के कारण फसलों (Crops in Haryana) को हुये नुकसान के लिये राज्य के 866 गांवों के 8,95,712 किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित करने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ एक बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजा राशि का भुगतान 28 फरवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को रबी-2022 के दौरान प्राकृतिक कारणों से फसलों (Crops in Haryana) को हुए नुकसान के आकलन के लिए चल रही गिरदावरी भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को मुआवजा राशि समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है और किसानों को समय पर मुआवजा देने और उनके हित में कोई भी कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब किसान मुआवजा पाने के लिए सालों इंतजार करते थे। अब पूरी व्यवस्था डिजिटल हो गई है। अब किसान भी विश्वास करने लगे हैं कि उन्हें कम समय में मुआवजा मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।