IPL 2024: बीसीसीआई सचिव ने कहा ‘‘इस देश में नहीं होगा आईपीएल’’!

IPL 2024

IPL 2024: नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (Indian Premier League-2024) का पूरा सीजन भारत में खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने शनिवार को कुछ लीग मैचों के यूएई में आयोजित होने की खबरों का खंडन किया और कहा कि इन्हें विदेश में आयोजित नहीं किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के कारण इंडियन लीग के कुछ मैच यूएई में होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। बोर्ड ने 23 दिन पहले फेज-1 का शेड्यूल जारी किया था, जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। IPL 2024

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में आयोजित किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए दो तर्क दिये जा रहे हैं।

पहला: बीसीसीआई अधिकारियों का दुबई दौरा: मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई में आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है, इसलिए बीसीसीआई के अधिकारी दुबई गए हैं। इसी हफ्ते दुबई में आईसीसी की बैठक भी हो रही है। IPL 2024

दूसरा: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों से मांगे पासपोर्ट: रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों से पासपोर्ट मांगे हैं, इसलिए अगर दूसरा चरण देश के बाहर होता है तो खिलाड़ियों को वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। IPL 2024

सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, गांव में खुशी की लहर, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म