दलित बेटी की शादी में दबंगों की दबंगई, हंगामा कर की बारातियों की पिटाई

दबंगों की पिटाई से घायल युवक और बुजुर्ग

घोड़ी पर बैठकर बारात लाने पर की बारातियों की पिटाई

आगरा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित की बेटी की शादी में कुछ दबंगों (Agra News) ने जमकर बवाल काटा। दलित की बेटी की शादी में आए बारातियों संग मारपीट की और दूल्हे को घोड़ीे से उतार कर बेइज्जत कर बारात में आई महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें:– Trending News: बालकनी में सुखाई रजाई, तभी नोटों की बरसात हो आई

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मई को आगरा की एक जाटव बस्ती में रहने वाली बेटी की (Agra News) शादी थी। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे बारात राधा कृष्ण मैरिज होम में जा रही थी। इस दौरान दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर मैरिज होम की तरफ जा रहा था, बाराती नाच रहे थे।

युवतियों और महिलाओं के संग की छेड़छाड़

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रास्ते में कुछ दबंगों ने बारात को रोक कर दूल्हे और बारातियों को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। बारात परेशान होकर जल्दी ही मैरिज होम पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी दबंग भी जबरदस्ती मैरिज होम में घुस आए और बारात में आई युवतियों और महिलाओं के संग छेड़छाड़ करने लगे। जब इसका विरोध जाटव समाज के लोगों ने किया तो दबंगों ने उन्हें खूब पीटा। इस मारपीट में पप्पू और छोटू नाम के युवक को चोटें आई हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि दबंगों ने उन्हें कहा कि तुम्हारी घोड़ी पर (Agra News) बैठक बारात निकालने की हिम्मत कैसे हुई। पुलिस ने दुल्हन की मां की शिकायत पर योगेश ठाकुर, राहुल, सोनू ठाकुर और कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारों के तहत मामला दर्ज किया है जिनमें 147, 148, 452, 354, 323, 504 धाराएं शामिल हैं।